
KANGRA : नेरटी के जंगल में मिला गला-सड़ा शव, नहीं हो पाई पहचान
पोल खोल न्यूज़ | धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के शाहपुर के तहत नेरटी गांव के पास जंगल में एक क्षत-विक्षत हालत में शव मिला है। वहीं, नेरटी के पास जंगल में जब स्थानीय लोगों ने क्षत-विक्षत हालत में शव को देखा तो इसी सूचना शाहपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मौके पर ही स्थानीय लोगों से शव को लेकर पूछताछ की, लेकिन शव इतनी ज्यादा क्षत-विक्षत हालत में था कि उसकी पहचान करना बेहद मुश्किल था।
वहीं, शव को देखकर लग रहा था, जैसे की जंगल में काफी समय से ये शव पड़ा हुआ था, जिसके चलते ये यहीं पर गल-सड़ गया था। वहीं, शाहपुर पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर नीले रंग की जींस, पैरों में चप्पल और कमर में बेल्ट लगी हुई है। पुलिस शव की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में जांच के लिए जुट गई है। मामले की पुष्टि एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर ने की है।
ये भी पढ़ें: कुटलैहड़ से विवेक और धर्मशाला से जग्गी के नाम लगभग फाइनल, चार विधानसभा सीटों पर होगा सर्वे
वहीं, एसपी कांगड़ा वीर बहादुर बताया कि पुलिस थाना शाहपुर के तहत पुलिस को स्थानीय व्यक्ति का फोन आया कि जंगल में एक शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हालांकि शव की पहचान नहीं हुई है, क्योंकि शव पूरी तरह से गल चुका है। मृतक का न तो मोबाइल मिला न है उसका कोई पहचान पत्र, जिससे ये कह पाना मुश्किल है कि ये शव किसका है। पोस्टमार्टम के लिए शव को टांडा भेजा गया है। शव किसी नर का है। शाहपुर थाने के तहत ऐसी कोई मिसिंग कंप्लेंट नहीं आई है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
वीर बहादुर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ये कहा जा सकता है कि मौत का क्या कारण है। उन्होंने कहा कि पुलिस थाना शाहपुर में कोई भी मिसिंग रिपोर्ट दर्ज नहीं है। हालांकि संबंधित सभी थाना प्रभारी को निर्देश दे दिए गए हैं कि वे यह पता करें कि किसी व्यक्ति के लापता होने की थाने में रिपोर्ट दर्ज तो नहीं हुई है, ताकि मृतक के शव को उनके परिजनों तक पहुंचाया जा सके। एएसपी ने यह भी बताया कि अगर मृतक की कोई पहचान नहीं करता तो पुलिस उसका अंतिम संस्कार कर आगामी कार्यवाही शुरू करेगी।