
अपने ही ट्रैक्टर की चपेट में आने से चालक की दर्दनाक मौत
पोल खोल न्यूज़ | सिरमौर
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला मुख्यालय के समीप स्थित पंचायत सतीवाला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां ट्रैक्टर चालक की अपने ही ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार को पेश आया, जब ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर से सतीवाला जा रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और चालक भी इसकी चपेट में आ गया।
ये भी पढ़ें: शिमला : 42 ग्राम चिट्टे के साथ युवती समेत पांच आरोपी गिरफ्तार
हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसके बाद उसे नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान सुभाष निवासी सतीवाला के रूप में हुई है।