
शिमला पुलिस ने 42 ग्राम चिट्टे के साथ युवती समेत पांच आरोपी गिरफ्तार
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश की शिमला जिला पुलिस ने चिट्टे के साथ युवती समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शिमला पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए जिले के पुराने बस स्टैंड के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने आरोपियों के कब्जे से 42.89 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद की है।
पुलिस ने चिट्टे की खेप कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी चिट्टा कहां से लेकर आएं और कहां सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस आरोपियों के बैंक डिटेल्स भी खंगाल रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों से चिट्टा माफिया से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें :Himachal : आम इंसान भी लड़ सकता है लोकसभा चुनाव
मिली जानकारी के अनुसार शिमला पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए मंगलवार देर शाम को पुराने बस स्टैंड के पास 42.89 ग्राम चिट्टे के साथ युवती समेत पांच को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान प्रकाश सिंह, अबनी, अजय कुमार, शुभम कौशल, बलबिंदर के रूप में हुई है। इसमें से चार पंजाब और एक हिमाचल के बताए जा रहे हैं। पुलिस की टीम ने शिमला के पुराना बस स्टैंड के पास पंचायत घर स्थित एक निजी होटल के कमरे में पकड़ा है।
वहीं, एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ने शिमला के निजी होटल में पांच लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। नशा माफिया से जुड़े लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।