
-
टाइम पास सीएम हैं सुखविंद्र सिंह सुक्खू : सुधीर शर्मा
-
कहा-सबसे कमजोर मुख्यमंत्री हुए साबित, यह प्रदेश की अंतिम कांग्रेसी सरकार
पोल खोल न्यूज़ | धर्मशाला
धर्मशाला के भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को टाइम पास मुख्यमंत्री करार दिया है। जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि वह 6 बार मुख्यमंत्री रह चुके दिवंगत वीरभद्र सिंह के साथ बतौर मंत्री काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल तथा पूर्व सीएम शांता कुमार की शासन व प्रशासन पर मजबूत पकड़ रही है। ये सभी सीएम एक विजन के साथ काम करते रहे, जबकि इसके विपरीत प्रदेश के मौजूदा सीएम को पता नहीं होता कि कौन सी फाइल को कहां फॉरवर्ड करना है।
बावजूद इसके वह अहम मंत्रालयों पर कुंडली मारकर बैठे हुए हैं। सीएम सुक्खू अपने 15 माह के कार्यकाल में टाइम पास मुख्यमंत्री साबित हुए हैं तथा उनके पास प्रदेश के विकास का विजन नहीं है। विजन के बिना प्रदेश का विकास संभव ही नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अपने नेतृत्व वाली सरकार का महिमामंडन सुख की सरकार के रूप में भले ही करते हों, लेकिन आलम यह है कि जनता तथा सरकारी कर्मचारी तक उनके कार्यकाल में त्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार केवल उनकी मित्रमंडली के सुख की सरकार साबित हुई है तथा उनके अपने विधायक तथा मंत्री उनकी इस तानाशाही की नीति से दुखी हैं। आने वाले विधानसभा तथा लोकसभा चुनावों उनको इसका परिणाम मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें : कांग्रेस का दामन थाम क्या कुर्सी बचा लेंगे नगर परिषद अध्यक्ष मिन्हास
इन दिनों धर्मशाला की जनता से बैक टू बैक संपर्क बैठकें कर रहे भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कहा कि वह धर्मशाला के विकास के मुद्दे के अलावा किसी ओर मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार से उनकी कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं थी, बल्कि धर्मशाला के विकास की लड़ाई थी तथा इसी मुद्दे के कारण वह अब भाजपा में आए हैं। देश तथा प्रदेश में भाजपा की सरकार के बनने के साथ ही धर्मशाला के विकास की नई गाथा शुरू होगी, जिसका रोडमैप तैयार है।
उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की भाषा के लिए आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ऐसी असंयमित तथा अभद्र भाषा सीएम जैसे गरीमामयी पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देती। उन्होंने दावे के साथ कहा कि प्रदेश समेत देश में कांग्रेस का अंत निश्चित है तथा आगामी चुनावों में भाजपा 400 से ज्यादा सीटें जीत कर अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करवाएगी।