जोल सप्पड़ और अमलेहड़ में दो शादी समारोह में चले लात घूंसे, तीन घायल, शादी का मजा किरकिरा
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
बेगानी शादी में डॉन बन लात घूंसे चलाने से तीन युवक घायल हो गए। मामला नादौन उपमंडल के जोल सप्पड़ और अमलेहड़ गांव का है। यहां दो शादी समारोहों में मारपीट में तीन लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक अमलेहड गांव निवासी केवल कृष्ण ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनके घर में विवाह समारोह चला हुआ था। इसी दौरान तीन युवकों ने उनके साथ मारपीट की है। वहीं एक अन्य मामले में जोल सप्पड़ गांव में चल रहे विवाह समारोह के दौरान दो पक्षों में हुए झगड़े के कारण दो लोग घायल हो गए जबकि अन्यों को मामूली चोटें आई हैं। इनमें से एक युवक आसिफ को सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसे हमीरपुर रेफर किया गया है।
ये भी पढ़ें: हमीरपुर लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार का कांग्रेस में मंथन जारी, फैसला 20 अप्रैल तक
आसिफ पुत्र हाकम निवासी गांव ताल ने पुलिस को शिकायत में कहा है कि किसी मामूली बात को लेकर सस्त्र निवासी दो लोगों ने उसके ऊपर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत मिली है। दोनों ही मामलों में पुलिस छानबीन कर रही है। घायलों का मेडिकल करवा दिया गया है। थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा ने बताया कि मामलों की छानबीन की जा रही है। चिकित्सक की राय के बाद मामले में आगामी कार्रवाई होगी।