धर्मशाला में काउंटर पर आज से शुरू होगी ऑफलाइन टिकटों की बिक्री
पोल खोल न्यूज़ | धर्मशाला
गुरुवार यानि आज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पंजाब किंग्स इलेवन और चेन्नई सुपर किंग के बीच होने वाले मैच की टिकटों की ऑफलाइन बिक्री शुरू होगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पंजाब किंग्स इलेवन और चेन्नई सुपर किंग के बीच होने वाले मैच की टिकटों की ऑफलाइन बिक्री आज से शुरू होगी। इसके लिए पंजाब किंग्स इलेवन फ्रैंचाइजी की ओर से स्टेडियम के बाहर बॉक्स ऑफिस पर टिकटों की बिक्री की जाएगी। यह काउंटर सुबह 11 बजे खुलेगा। यहां पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टिकटें मिलेंगी।
ये भी पढ़ें: लाईफ सेविंग बैंक बना मददगार, चिचिम गांव की पद्मा को मिली 50 हजार रूपए की आर्थिक मदद
वहीं, 5 मई को चेन्नई के साथ होने वाले मैच के लिए पंजाब की टीम आज धर्मशाला पहुंच जाएगी। पंजाब की टीम चेन्नई से विशेष विमान से दोपहर ढाई बजे गगल हवाई अड्डे पर लैंड करेगी। यहां पर एचपीसीए के पदाधिकारी खिलाड़ियों को स्वागत करेंगे। यहां से खिलाड़ी सीधे कंडी स्थित रेडीसन ब्लू होटल रवाना होंगे। वहीं चेन्नई की टीम शुक्रवार को धर्मशाला आएगी। धर्मशाला में पंजाब और चेन्नई के बीच रविवार को आईपीएल का मैच खेला जाएगा। चेन्नई की टीम शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे धर्मशाला पहुंचेगी। इसके अलावा छह मई को आरसीबी की टीम एक बजे गगल हवाई अड्डे पर उतरेगी।