
हमीरपुर की शान बचाने निकल पड़ा सुजानपुर में कैप्टन रणजीत का काफिला
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
मुख्यमंत्री को हमीरपुर जिला ने पहले भी गवाया और अब फिर एक व्यक्ति की वजह से सीएम सुक्खू को हटाने की साजिश रची गई है। यह बात सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रणजीत सिंह राणा लोगों को समझा रहे हैं। कैप्टन रणजीत हमीरपुर की शान को मुद्दा बना मैदान में उतर चुके हैं। बेशक उनका काफिला देरी से लेकिन प्रभावशाली ढंग से निकल पड़ा है। भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा पर उनके हमले तीखे होते जा रहे हैं । पिछले 12 वर्षों के विकास का हिसाब कैप्टन राजेंद्र राणा से मांग रहे हैं।
नुक्कड़ सभाओं में भी लोग खेती बाड़ी का काम छोड़ कैप्टन को सुनने पहुंच रहे हैं। कैप्टन लोगों को यह भी बता रहे हैं कि फौजी सिर कटा सकता है लेकिन बिक नहीं सकता। कैप्टन को लोगों को यह भी क्लियर करना पड़ रहा है कि उन्हें राजेंद्र राणा के भाजपा में आने के बाद क्यों भाजपा छोड़ कांग्रेस में जाना पड़ा । लोगों की सहानुभूति पाने के लिए वह यह कहना भी नहीं भूलते कि यह उनका आखिरी चुनाव है।
ये भी पढ़ें: आज का इतिहास : अमेरिकी प्रांत मिशिगन में मृत्युदंड को खत्म किया गया
कैप्टन कहते हैं कि मुख्यमंत्रियों से दुश्मनी रखने वाले भाजपा प्रत्याशी को सुजानपुर की जनता इस बार सबक जरूर सिखाए। वह कहते हैं कि पांच विधानसभा वाले हमीरपुर जिला को दूसरी बार धूमल के बाद सुक्खू के रूप में सीएम मिला लेकिन राजेंद्र राणा को ही क्यों हमीरपूर्ण बने सीएम अखरते हैं। इसका जबाव जनता जरूर देगी। हमीरपुर के सम्मान की लड़ाई लडने कैप्टन मैदान में उतर चुके हैं और दस मई को नामांकन पत्र भर अपने इरादे स्पष्ट कर देंगे।