
200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 19 वर्षीय युवक की मौत
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में सड़क दुर्घटना का सिलसिला जारी है। ताजा मामला ठियोग उपमंडल के फागू का है, जहां स्कॉर्पियों अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शुक्रवार रात फागू संपर्क मार्ग का है। मृतक की पहचान 19 वर्षीय युवक कंडायली स्थित नरेल गांव निवासी कृष के रूप में हुई है।
कृष शिमला शहर के एक कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था। कृष परिवार का इकलौता पुत्र था। इकलौते संतान की मौत के बाद परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। कृष की मौत के बाद से क्षेत्र में मातम का माहौल है। ठियोग डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Solan : पांच करोड़ की चरस के साथ एक गिरफ्तार
ठियोग डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी को कृष ही चला रहा था। वह गाड़ी में अकेला था। स्कॉर्पियो गड़ेयोग शालोघाट की तरफ जा रही थी, इस दौरान जुब्बर के पास कृष ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। आवाज सुनकर स्थानीय लोग एकत्रित हुए और पुलिस को सूचित किया लेकिन तब तक कृष ने दम तोड़ दिया था।