
सुजानपुर में भाजपा और कांग्रेस के दलबदलुओं से लोग दुखी : डोगरा
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
राजेंद्र राणा पहले मशीन के निशान से आजाद चुनाव लड़े फिर कांग्रेस के हाथ से लड़े और अब बीजेपी के फूल से चुनाव लड़ सुजानपुर की जनता को फूल बना रहे है। सुजानपुर से एनसीपी उम्मीदवार रविंद्र डोगरा ने कहा कि यही हाल कैप्टन रणजीत का है वह भी पहले बीजेपी और अब कांग्रेस में शामिल हो चुनाब लड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:रायजादा बनेगा जनता के सुख-दुख का साथी, अनुराग है कॉर्पोरेट नेता: सुक्खू
उन्होंने कहा कि सुजानपुर के लोगों ने दलबदलूओ को सबक सिखाने के लिए कमर कस ली है और इसी कड़ी में कक्कड़ में एक जनसभा के दौरान लोगों ने उन्हें भरपूर समर्थन दिया है। डोगरा ने कहा अब लोग पार्टीबाजी से परेशान हो चुके हैं और जनता केवल अच्छा व्यक्ति चुनना चाहती है इसलिए अब जनता हमारे साथ है।