
4 बार के सांसद बन चुके अनुराग को अब जनता अग्रिवीर बनाकर घर भेजेगी : रायजादा
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि 4 बार अनुराग को जनता सांसद बनाकर दिल्ली भेज चुकी है, लेकिन वहां पर अनुराग सिर्फ मौज मस्ती करते हैं और हिमाचल के मामलों को नहीं उठाते। आपदा के समय वह गायब रहे और सिर्फ चुनावों के दौरान ही वह संसदीय क्षेत्र में नजर आते है। जीतने के बाद पूरे 5 साल वह जनता को दिखाई नहीं पड़ते।
ये भी पढ़ें:रेल तो ला न पाए अब मेडिकल कॉलेज पर भी भाजपा सांसद झूठ का ढोल पीट रहे
रायजादा ने कहा कि वह इमानदार और जनता के कार्य करवाने वाले व्यक्ति हैं। अनुराग खुद लेफ्टिनेंट बनकर घूम रहे हैं, लेकिन नौजवानों को अग्रिवीर बना दिया है। अनुराग 4 बार सांसद बन चुके हैं और जनता को अब इन्हें अग्रिवीर बनाकर घर भेज देना चाहिए और सेवानिवृत सैनिक के बेटे रायजादा को दिल्ली भेजना चाहिए।