हिमाचल में नहीं थम रही जंगल की आग, अब तक 877 मामले दर्ज
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश के जंगलों में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गत दिवस जंगलों में 69 जगहों पर आग लगी है, जिनमें 609 हेक्टेयर भूमि पर जंगल राख हुआ है। इस साल फायर सीजन में अब तक वन विभाग ने जंगलों में आग की लगने के कुल 877 मामले दर्ज किए हैं। यह मामले पिछले वित्तीय वर्ष के रिकॉर्ड को तोड़ चुके हैं जबकि अभी फायर सीजन को खत्म होने में करीब 20 दिन बाकी हैं।
ये भी पढ़ें: प्रचंड गर्मी के बावजूद लोगों का भारी स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है : राजेंद्र राणा
बताते चलें कि इस साल अब तक 8316 हेक्टेयर भूमि पर वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। शुक्रवार शाम से शनिवार शाम तक बिलासपुर सर्किल में सात, चंबा में एक, धर्मशाला में सबसे अधिक 31, हमीरपुर में चार, मंडी में दो, नाहन में सात, शिमला में एक, सोलन में 16 घटनाएं जंगलों में आग लगने की दर्ज हुई है।
बिलासपुर में 199 हेक्टेयर, चंबा में पांच, धर्मशाला में 160, हमीरपुर में 30, मंडी में 56.8 हेक्टेयर, नाहन में 27 हेक्टेयर, शिमला में 38 हेक्टेयर, सोलन में 94 हेक्टेयर भूमि पर वन संपदा को नुकसान पहुंचा है।