
पहली तारीख, पहला बटन, कैप्टन दा हथ इस बारी मजबूत करना : कैप्टन रणजीत
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सुजानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रणजीत ने पूरी ताकत झोंक दी। उन्होंने चुनाव क्षेत्र के तूफानी दौरे के दौरान कहा कि पहली तारीख , पहला बटन , कैप्टन दा हथ इस बारी मजबूत करना। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के हाथ को और मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि अगर मौका खो दिया तो दोबारा मुख्यमंत्री नहीं मिलना। मुख्यमंत्री क्या होता है यह बमसन वालों को पता है। मुख्यमंत्री सभी का होता। अच्छी किस्मत वालों को सीएम मिलता ।
ये भी पढ़ें:राजेंद्र राणा जिस थाली में खाते हैं उसी थाली में छेद करते हैं : सुनील बिट्टू
उन्होंने कहा कि इस बार बार बार मुख्यमंत्री के खिलाफ लडने वाले का जाला तोड़ दो । पिछली बार मेरे ईवीएम में दूसरा नंबर था तो दूसरे पर रहा। लेकिन इस बार मेरा ईवीएम में भी पहला नंबर है। एक राणा घर बिठाना और दूसरा मैदान में जिताना है। कैप्टन रणजीत ने कहा कि वह गरीब घर में पैदा हुआ और विकट गरीबी देखी है। उन्होंने कहा कि माता के आशीर्वाद से यहां तक पहुंचा हूं। उन्होंने कहा कि इस बार उन्हें जीताकर सीएम सुक्खू के हाथ मजबूत करें ।