
सितंबर में शुरू होंगी मरीजों के लिए ड्रोन सेवाएं, सभी औपचारिकताएं पूरी
पोल खोल न्यूज़ | बिलासपुर
एम्स बिलासपुर में सितंबर से मरीजों के लिए ड्रोन सेवाएं शुरू हो जाएंगी। प्रबंधन ने इन सेवाओं को शुरू करने के लिए सभी औपचारिकताएं लगभग पूरी कर ली हैं। लोकसभा चुनाव के चलते लगी आदर्श आचार संहिता के कारण इस सुविधा के लिए होने वाले अनुबंध में देरी हुई है। आचार संहिता हटने के बाद इस औपचारिकता को भी पूरा कर लिया जाएगा। अक्तूबर 2023 में एम्स बिलासपुर प्रबंधन ने आपात समय में ड्रोन से मरीजों को सुविधा देने और सैंपल लाने का ट्रायल किया था। उस दौरान बिलासपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई अन्य जिलों से भी ब्लड सैंपल ड्रोन से एम्स बिलासपुर पहुंचाए गए थे।
इसके अलावा दूर दराज के प्राथमिक केंद्रों तक ड्रोन से खून की थैलियां भी पहुंचाई गई थी। ड्रोन सुविधा शुरू होने से खास बात यह होगी कि मरीज से पहले ड्रोन से उसका ब्लड सैंपल एम्स बिलासपुर पहुंचेगा। योजना के शुरू होने से प्रदेश के किसी भी दुर्गम क्षेत्र से आपात स्थिति में मरीज का सैंपल उससे पहले ही एम्स पहुंच जाएगा। वहीं, जब तक एंबुलेंस से मरीज को एम्स पहुंचाया जाएगा, तब तक मरीज के सारे टेस्ट हो चुके होंगे और संबंधित विभाग के विशेषज्ञ मरीज के उपचार के लिए पूरी तरह से तैयार रहेंगे। मरीज के एम्स पहुंचने के चंद सेकेंड में ही उसे उपचार मिलना शुरू हो जाएगा और उसकी जान बच जाएगी।
ये भी पढ़ें : UP Lok Sabha Election : उत्तर प्रदेश में एनडीए को बड़ा झटका, फीका पड़ा भगवा
बताते चलें कि सदर विधानसभा के बंदला और झंडूता विधानसभा के पिछड़ा क्षेत्र बुहाड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए ड्रोन से खून भेजा गया और वहां से मरीज के खून के सैंपल एम्स लाए गए थे। बंदला के लिए एम्स से एंबुलेंस से मरीज लाने के लिए 40 मिनट लगते हैं, लेकिन ड्रोन बंदला मात्र सात मिनट में पहुंच गया। पिछड़ा क्षेत्र बुहाड़ की बात करें तो एम्स से वहां की दूरी 40 किलोमीटर है। सड़क मार्ग से एंबुलेंस से बुहाड़ के लिए दो घंटे का समय लगता है, लेकिन इस दूरी को ड्रोन से मात्र 15 मिनट में तय कर लिया गया था। इसके अलावा एम्स से दाड़ला के लिए ट्रायल किया गया था, जो सफल रहा था।
एम्स प्रबंधन की योजना है कि अगर ड्रोन का ट्रायल पूरे प्रदेश में सफल रहा तो जब सेवाएं शुरू होंगी तो लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा जैसे दुर्गम इलाकों तक ड्रोन से खून पहुंचाया जाएगा और वहां से खून के सैंपल भी लाए जाएंगे।
एम्स प्रबंधन के डिप्टी डायरेक्टर लेफ्टिनेंट कर्नल हरिहरन ने बताया कि एम्स बिलासपुर में ड्रोन सेवाएं शुरू करने के लिए सभी औपचारिकताएं लगभग पूरी की जा चुकी हैं। चुनाव संहिता के कारण सेवाएं देने वाली कंपनी से अनुबंध होना बाकी है। आचार संहिता खत्म होने के बाद इस अनुबंध की औपचारिकता को पूरा कर लिया जाएगा। सितंबर तक प्रदेश के लोगों के लिए सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी।