हर दिन बढ़ रहे डायरिया के मरीज, पीड़ितों का आंकड़ा 242 पहुंचा, 139 हुए सक्रिय मामले
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
जिला हमीरपुर में डायरिया के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। बढ़ोतरी अब तो हर क्षेत्र से डायरिया के मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। मेडिकल कॉलेज, सिविल अस्पताल भोरंज सहित सिविल अस्पताल टौणी देवी में रोजाना मरीजों की कतारें लग रही हैं। स्वास्थ्य खंड टौणी देवी के तहत मंगलवार को डायरिया के 32 नए मामले सामने आए। अभी तक कुल मामलों की संख्या 242 हो गई है। इनमें से 103 लोग स्वस्थ हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने दो पानी के सैंपल एक मुख्य सप्लाई और एक घर से लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने कुल छह सैंपल अभी तक जांच के लिए डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की बॉयोलॉजिकल लैब में भेजे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की 12 टीमों ने 10 गांवों में जाकर स्क्रीनिंग की। सक्रिय मामलों की संख्या 139 है। ये वे क्षेत्र हैं जहां स्क्रीनिंग प्रक्रिया जारी है। इसमें ग्राम पंचायत चमनेड़, लंबलू, बफ्डी और गसोता के क्षेत्र शामिल हैं। डायरिया के मामले बमसन और अन्य क्षेत्रों से भी देखने को मिल रहे हैं। पहले रंगस फिर टौणी देवी और अन्य क्षेत्रों में डायरिया फैला। सैकड़ों लोग डायरिया की चपेट में आए। जल शक्ति विभाग बार-बार अपनी पानी की रिपोर्टें ठीक होने का तर्क देता आया है जबकि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में पानी में ऐसे बैक्टीरिया पाए गए थे जो सेहत के लिए हानिकारक होते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पानी के टैंकों की समय पर सफाई नहीं होती। कई बार पानी में क्लोरीन की मात्रा भी अधिक होती है जिससे नलों में पानी एकदम सफेद आता है। ऐसे में अधिक क्लोरिनेशन और क्लोरिनेशन न करना दोनों ही स्थितियों में लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
ये भी पढ़ें :World Environment Day 2024: जानें 5 जून को ही क्यों मनाते हैं विश्व पर्यावरण दिवस
लोगों में भी जल शक्ति विभाग के प्रति रोष है। वतन सिंह, सुखदेव, अशोक कुमार, सुदेश कुमारी आदि ने कहा कि इसके बारे में कई बार प्रशासन को अवगत करवाया गया। उन्होंने का कि गसोता में नलवाड़ मेले के दौरान व्यापारी और अन्य लोग खड्ड में ही गंदगी फैलाते हैं और यहीं पर कंगरू और गसोता पेयजल योजनाएं हैं। ऐसे में यहां गंदगी फैलने से क्षेत्र में डायरिया फैला। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने कहा कि डायरिया के 32 नए केस मिले। पानी के छह सैंपल डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में जांच के लिए भेजे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार स्क्रीनिंग कर रही हैं।
मेडिकल कॉलेज में डायरिया के 44 मरीज दाखिल
जिले में डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। दो दिन में मेडिकल कॉलेज में डायरिया के 44 मरीजों को दाखिल किया गया। इसमें गत दिवस 23 और मंगलवार को 22 मरीजों को अस्पताल में दाखिल किया गया। हालांकि इसमें से सात मरीजों को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। मेडिसिन ओपीडी में डायरिया के मरीजों की कतारें लग रही हैं। लंबलू, बोहणी और आसपास के क्षेत्र से मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रमेश भारती ने कहा कि डायरिया के मरीज मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे हैं। जिनकी स्थिति ज्यादा खराब है, उन्हें अस्पताल में दाखिल कर लिया गया है।