
मुख्यमंत्री नहीं अपितु जय राम ठाकुर हैं फ्लाप डायरेक्टर : प्रेम कौशल
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
जय राम ठाकुर द्वारा प्रदेश सरकार के विषय में दिए गए वक्तव्य पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जारी ब्यान में कहा कि जय राम ठाकुर दिव्य स्वपन दोष नामक बीमारी से ग्रस्त हैं, जिसके चलते सरकार टूटने की उम्मीद और मुख्यमंत्री बनने के सपनों की दुनियां में खोए रहते हैं। कौशल ने कहा कि फ्लाप डायरेक्टर मुख्यमंत्री नहीं अपितु जय राम ठाकुर ही हैं क्योंकि उनके द्वारा अंजाम दिया गया सरकार गिराने का षड्यंत्र पूरी तरह असफल हो चुका है और उप चुनावों के नतीजों ने मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस सरकार को न केवल मजबूती प्रदान की अपितु पुनः एक प्रकार का जनादेश दे कर विपक्षी नेताओं को सबक सिखाने का कार्य भी किया है।
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh : जंगलों में आग के 88 नए मामले, 17 हजार हेक्टेयर में वन संपदा राख
कांग्रेस प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री से त्यागपत्र देने की बात करने पर जय राम ठाकुर पर पलट बार करते हुए कहा कि पराजित तो 400 पार का नारा देने वाले हुए हैं इसलिए जनभावनाओं का सम्मान करते हुए पद की लालसा तो मोदी जी को त्यागनी चाहिए।कौशल ने जय राम ठाकुर के बयानों को खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे की संज्ञा देते हुए कहा कि उनके मुख्यमंत्री और सरकार विरोध ब्यान मात्र अपनी भड़ास निकालने का जरिया हैं।