
पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए का सर्वसम्मति से नेता चुने जाने पर दी बधाई
रजनीश शर्मा।। हमीरपुर
वरिष्ठ भाजपा नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का सर्वसम्मति से नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गत 10 वर्षों में एनडीए ने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं, जो उनके समर्पण, ईमानदारी और कार्य के प्रति निष्ठा का परिणाम हैं।
ये भी पढ़ें :चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सांसद कंगना से दुर्व्यवहार निंदनीय : अर्चना चौहान
प्रोफेसर धूमल ने अपने बधाई संदेश में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी निस्वार्थ सेवा और दृढ़ संकल्प के माध्यम से एनडीए के सभी घटक दलों का विश्वास अर्जित किया है। उन्होंने देश की सेवा में अपनी कर्तव्यनिष्ठा और निष्ठा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है, जिससे एनडीए को एक मजबूत और प्रभावी गठबंधन के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”