लेह-दिल्ली रूट पर नौ महीनों बाद दौड़ी एचआरटीसी बस
पोल खोल न्यूज़ | केलांग (लाहौल-स्पीति)
मंगलवार सुबह1,026 किलोमीटर लंबे लेह-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस लेह के लिए रवाना हुई। एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा ने केलांग बस अड्डा से बस को लेह के लिए रवाना किया। उन्होंने बस में सफर करने वाले 23 यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर लेह की ओर रवाना करते हुए शुभकामनाएं दीं। इस बस से यात्री बर्फ से ढके चार दर्रों को पार कर अपने सफर को यादगार बना सकेंगे। लेह-दिल्ली बस का सफर यात्री 1,740 रुपये में पूरा होगा। 30 घंटे के रूट में यात्री दिल्ली, हरियाणा, पंजाब से होते हुए हिमाचल और लेह-लद्दाख की वादियों का आनंद उठा सकेंगे। पहाड़ी और बर्फीली वादियों से होकर गुजरने वाली सड़क पर सैलानी और आम लोग खूब लुत्फ उठा सकेंगे। हिमाचल पथ परिवहन निगम के केलांग डिपो की बस करीब 9 महीने बाद शुरू हुई है।
इस साल से रूट में बदलाव किया है। अब दिल्ली से आने वाली यह बस रात में जिला मुख्यालय केलांग में नहीं रुकेगी। मात्र सुबह के समय 30 मिनट के लिए बस अड्डा में खड़ी होगी। एचआरटीसी केलांग डिपो का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे उमेश शर्मा ने कहा कि बस सुबह 5:00 बजे केलांग से सरचू होते हुए लेह रवाना होगी। यात्री 16,500 फीट ऊंचे बारालाचा, 15,547 फीट नकिल्ला, 17,480 फीट तंगलांगला और 16,616 फीट ऊंचे लाचुंग दर्रे के नजारों से भी रुबरू होंगे। नई समयसारिणी के अनुसार बस दिल्ली से दोपहर 12:15 बजे चलेगी। चंडीगढ़ से शाम को 6:10 बजे रवाना होगी और सुबह 5:00 बजे तक केलांग बस अड्डा पहुंचेगी और 5:30 पर लेह के लिए चलेगी।
ये भी पढ़ें:Himachal : ओपीएस के लिए अब अनुबंध सेवाकाल की होगी गिनती
वहीं मंगलवार को एचआरटीसी के केलांग डिपो ने इलेक्ट्रिक वैन को केलांग-उदयपुर के बीच में शुरू कर दिया है। इलेक्ट्रिक वैन के चलने से घाटी के लोगों को सुविधा मिलेगी। निगम आने वाले समय में वाहनों की संख्या को भी बढ़ाएगा। लोकल रूटों पर विधायक अनुराधा राणा के आदेशों के बाद एक बार फिर से उक्त वाहनों को घाटी में चलाने की कवायत शुरू की गई है। गौर रहे कि केलांग डिपो के पास तीन इलेक्ट्रिक वैन हैं, जिसमें से एक वैन को मंगलवार से चला दिया गया है।