
राजकीय उच्च पाठशाला नैला के एसएमसी चुनाव में हाथापाई, चले लात-घूंसे, फिर पथराव
पोल खोल न्यूज़ | चम्बा
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा की राजकीय उच्च पाठशाला नैला में स्कूल प्रबंधन समिति के चुनाव के दौरान उस समय हाथापाई शुरू हो गई जब प्रधान पद के लिए खड़े दोनों उम्मीदवारों को बराबर वोट मिले। स्कूल प्रबंधन ने दोनों उम्मीदवारों को दोबारा मतगणना करने के लिए जैसे ही कमरे में बुलाया तो बाहर दोनों उम्मीदवार और उनके साथ आए लोग आपस में उलझ पड़े। दोनों गुटों में हाथापाई हो गई। इस हंगामे को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने एसएमसी के चुनाव को स्थगित कर दिया लेकिन इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। जैसे ही एक गुट अपने घर पर पहुंचा तो दूसरे गुट ने उनके घर पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इससे जहां घर को नुकसान पहुंचा तो वहीं एक व्यक्ति इस पथराव में घायल भी हो गया।
वहीं पथराव करने वाला गुट भी दूसरे पक्ष पर आरोप लगा रहा है। दोनों गुटों ने पुलिस थाना तीसा में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने दोनों पक्षों की सुनवाई करने के उपरांत इस मामले में क्राॅस एफआईआर दर्ज की है। दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर पुलिस ने मामले को सुलझाने का प्रयास भी किया लेकिन न तो एक पक्ष अपनी गलती मानने को तैयार था न तो दूसरा पक्ष।
वहीं, स्कूल के अध्यापक नरेंद्र सिंह ने बताया कि एसएमसी चुनाव के दौरान दो पक्षों में हाथापाई हो गई। इसके चलते चुनावी प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। उधर, डीएसपी सलूणी रंजन शर्मा ने बताया कि इस मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस निष्पक्ष होकर मामले में जांच कर रही है।