पधर (मंडी)। News Desk
देव गहरी सियुन के मंदिर से चोरों ने हजारों की नकदी, जेवर और चांदी के बने लाखों रुपये के वाद्य यंत्रों को चुरा लिया है। चोरों ने इस वारदात को देव गहरी के सियुन गांव में स्थित भंडार में अंजाम दिया। देव गहरी का भंडार सियुन गांव के बीच में स्थित है। किशन चंद पुत्र नरोत्तम राम की शिकायत पर पधर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। चोरी मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मंदिर के पुजारी शेर सिंह ने बताया कि वे रोजाना की तरह पूजा करने मंदिर पहुंचे तो उन्होंने भंडार के मुख्य कमरे का ताला टूटा पाया। मंदिर के भीतर का सामान बिखरा हुआ पाया। चोरी की सूचना उन्होंने देव गहरी के अन्य कारदारों को दी। पधर पुलिस ने चोरी मामले पर कार्रवाई करते हुए मौके पर कुछ साक्ष्य भी जुटाए। शेर सिंह के अनुसार चोरी घटना को अंजाम देते हुए चांदी की बनी दो करनाल, चांदी के दो नरसिंगे, दो छड़, सूरज पंखा एक 350 ग्राम चांदी सहित 65 हजार रुपये नकदी शातिरों ने चुरा ली। पुलिस जांच में 10.55 लाख रुपये की चोरी आंकी गई है। वहीं, मौके से दराट और लोहे की रॉड को भी बरामद किया है।
मंदिर में हुई चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। देव कारदार संघ के अध्यक्ष लेख राम ठाकुर का कहना है कि चौहारघाटी इलाका रूहाड़ा के मंदिरों में देवताओं की करोड़ों की संपत्ति है। मंदिरों में रात के समय चौकीदारी का कोई प्रावधान नहीं है। सर्दी के मौसम में हर वर्ष मंदिरों में चोरी की घटनाएं होती हैं। क्षेत्र के मंदिरों में अभी तक अनेकों वारदातें घट चुकी हैं। मंदिरों में रात्रि सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने पुलिस प्रशासन विभाग से सभी देव स्थानों को सीसीटीवी कैमरों की नजरों में सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। उधर, पुलिस थाना प्रभारी रजत राणा ने कहा कि पुलिस शीघ्र ही चोरों के गिरोह तक पहुंचेगी।