भाजपा मंडल हमीरपुर की एक बैठक मंडल अध्यक्ष आदर्शकांत शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को बासी पैलेस बडु में संपन्न हुई। आगामी उपचुनावों के मद्देनज़र आयोजित इस बैठक में विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी श्री नैना देवी से विधायक रणधीर शर्मा, सह प्रभारी बिलासपुर से विधायक त्रिलोक जंवाल, चुनाव संयोजक प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा सह संयोजक सरकाघाट से विधायक दलीप ठाकुर संसदीय क्षेत्र विस्तारक अमित शर्मा पूर्व विधायक उर्मिल ठाकुर तथा मण्डल विस्तारक राजेश ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार एवं पूर्व विधायक आशीष शर्मा जी मुख्य तौर पर मौजूद रहे। बैठक में आगामी उपचुनावों के लिए सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित त्रिदेवों ने रणनीति बनाई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 18 जून 2024 को नामांकन में पांच हजार से अधिक लोग भाग लेंगे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से पांच बार के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल जनसभा को संबोधित करेंगे सभी ने एक स्वर में चुनावों में पूरी लग्न से डट जाने का संकल्प लिया।