
कांग्रेस ने हमीरपुर से डॉ . पुष्पेंद्र वर्मा व नालागढ़ से हरदीप बावा को दिया टिकट
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी अपने दो कैंडिडेट के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने हमीरपुर से डॉ . पुष्पेंद्र वर्मा व नालागढ़ से इंटक अध्यक्ष हरदीप सिंह बावा को अपना कैंडिडेट बनाया है। पार्टी ने देहरा से अभी तक किसी के नाम का ऐलान नहीं किया है।
हमीरपुर से बीजेपी 2022 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीते आशीष शर्मा को चुनाव मैदान में उतार चुकी है। लंबी माथापच्ची के बाद कांग्रेस आलाकमान ने डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया है। ऐसे में एक बार फिर आशीष शर्मा व डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा आमने-सामने होंगे। विधानसभा चुनावों में आशीष शर्मा ने डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को 12,899 मतों के अंतर से हराया था। । आशीष शर्मा को कुल 25,916 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को 13,017 वोट मिले।
इसी तरह पार्टी ने नालागढ़ में हरदीप बावा के नाम पर मुहर लगाई है। वे पहले भी कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं।2022 के आम चुनावों में कांग्रेस की ओर से हरदीप सिंह बावा कांग्रेस, लखविंद्र राणा बीजेपी और केएल ठाकुर ने आजाद के तौर पर लड़ा था। अब केएल ठाकुर के बीजेपी में आ जाने से यहां पर समीकरण पूरी तरह बदल गए हैं। बीजेपी ने केएल ठाकुर को मैदान में उतारा है।