
ट्रक ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, हिमाचल पुलिस जवान की मौके पर मौत
पोल खोल न्यूज़ | बिलासपुर
हिमाचल और पंजाब की सीमा पर किरतपुर- मनाली फोरलेन पर बीती देर रात एक भयानक सड़क हादसा पेश आया। यह हादसा देर रात गरामोड़ा टोल प्लाजा के पास हुआ है। टोल प्लाजा पर पर्चियां लेने के लिए खड़ी पांच से छह गाड़ियों को पीछे से आए एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि मृतक का शरीर दो हिस्सों में कट गया। मृतक हिमाचल पुलिस का जवान था और बिलासपुर की बस्सी बटालियन में तैनात था।
मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात जब गरामोड़ा टोल प्लाजा के पास पर्चियां लेने के लिए गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हुई थी। इसी दौरान हिमाचल की ओर से आ रहे एक ट्रक ने अपने सामने खड़ी पांच से गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिसमें हिमाचल के पुलिस जवान की दर्दनाक मौत हो गई, जिसमें उनका शरीर दो टुकड़ों में कट गया। जबकि कई लोग घायल हो गए। जिन्हें बिलासपुर एम्स में भर्ती करवाया गया।
ये भी पढ़ें : पुलिस ने जारी किया बयान, कहा….NRI दंपति से हुई मारपीट का कंगना के थप्पड़ प्रकरण से कोई संबंध नहीं
वहीं, इस हादसे की चपेट में आई गाड़ियां भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि एक गाड़ी के तो परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित करने के बाद राहत-बचाव के कार्य में जुट गए। किरतपुर साहिब प्रशासन और बिलासपुर जिले से संबंधित प्रशासन भी मौके पर पहुंचे। घायलों को निकालकर बिलासपुर एम्स में इलाज के लिए एडमिट करवाया गया। पुलिस भी मामले की आगामी कार्रवाई में जुट गई है।
गौरतलब है कि इन दिनों हिमाचल प्रदेश में टूरिस्ट सीजन चल रहा है, जिसके चलते बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों के लोग हिमाचल की ओर रुख कर रहे हैं। कुल्लू मनाली जाने वाले पर्यटक किरतपुर-मनाली फोरलेन से होकर ही जा रहे हैं। जिसके चलते गारमोडा टोल प्लाजा पर अक्सर जाम लग जाता है। टोल प्लाजा पर लगातार लग रहा जाम हादसों को दावत दे रहा है। वहीं, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टोल प्लाजा गलत जगह पर लगा हुआ है, इसलिए यहां पर ये दर्दनाक हादसे हो रहे हैं।