हिमाचल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट क्रैश, ऐसे पता करें 22-23 जून की परीक्षा के लिए रोल नंबर और एग्जाम सेंटर
पोल खोल न्यूज़ | धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट सर्वर डाउन होने से क्रैश हो गया है। ऐसे में 22 और 23 जून को होने वाली जेबीटी, शास्त्री, नॉन मेडिकल और एलटी टेट की परीक्षाओं के लिए हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने अभ्यर्थियों को रोल नंबर मोबाइल पर भेजा जाएगा। 20 जून से रोल नंबर और एग्जाम सेंटर की जानकारी उनके मोबाइल फोन नंबर पर भेजी जाएगी। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 22 और 23 जून को जेबीटी, शास्त्री, नॉन मेडिकल और एलटी की परीक्षाएं करवाई जानी है। जेबीटी टेट 22 जून को सुबह 10 से साढ़े 12 बजे तक होगा।
बताते चलें कि धर्मशाला शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट का सर्वर डाउन चल रहा है, जिसके चलते वेबसाइट क्रैश हो गई है। चार दिन से वेबसाइट पूरी तरह से बंद पड़ी है, जिससे लाखों अभ्यर्थियों के एग्जाम का जिम्मा संभालने के लिए शिक्षा बोर्ड की सभी अपडेट पर पूरी तरह से ब्रेक लग गई है। जिसके चलते अभ्यर्थी अपने रोल नंबर और एग्जाम सेंटर ही नहीं जान पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ईयरफोन की आदत आपको बना सकती है बहरा, रखें कानों का खास ख्याल
22 जून को होने वाली परीक्षा में 7787 अभ्यर्थी 59 सेंटरों में एग्जाम देंगे। सायं कालीन सत्र में 2 से साढ़े 4 बजे तक शास्त्री परीक्षा होगी. जिसमें 1539 अभ्यर्थी 49 सेंटर में परीक्षा देंगे। साथ ही 23 जून को नॉन मेडिकल की 10 से साढ़े 12 बजे तक 8339 छात्रों की 63 केंद्रों में परीक्षा होगी। वहीं, भाषा अध्यापक एलटी की सांय के सत्र 2 से साढ़े 4 बजे तक 3442 परीक्षार्थी 45 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे।
अब अभ्यर्थियों को वीरवार को उनके ऑनलाइन आवेदन के तहत उनके रोल नंबर और एग्जाम सेंटर की जानकारी एसएमएस में उनके मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। इतना ही नहीं मोबाइल नंबर में लिंक भी भेजा जाएगा, ताकि वह एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकें। अभ्यर्थी अपने साथ एडमिट कार्ड के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, जो कि ऑनलाइन अपलोड किया हो और आधार कार्ड या कोई भी फोटो सहित आईडी प्रूफ भी ला सकेंगे।
वहीं, इस संबंध में शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट का सर्वर डाउन चल रहा है। ऐसे में उम्मीदवारों को रोल नंबर उनके मोबाइल नंबर में लिंक के माध्यम से भेजे जाएंगे, ताकि परीक्षाओं के संचालन में किसी तरह की दिक्कत न आए।