सुजानपुर विधानसभा के साहिल की शिमला (रामपुर )में रहस्यमयी मौत
संजय कुमार। ऊहल
महात्मा गाँधी इंजिरियरिंग कॉलेज रामपुर के विद्यार्थी साहिल की रहस्यमयी परिस्थियों मै हुई मौत पर परिजनों ने सवाल उठाये है। सरकारी इंजिनियरिंग कॉलेज में पढ़ने के दौरान 8 अक्टूबर 2023 को मौत हुई , कॉलेज प्रशासन और पुलिस ने लाश माँ बाप को देकर, बिना छानबीन मामला दबा दिया ऐसा परिजनों का आरोप है। मृतक के परिजनों में माता नीलम, पिता पृथि, बहन नीलम, और दादा गिरधारी लाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि कॉलेज का 4 दिवसीय टूर काजा गया था परंतु साहिल की तबियत बिगड़ने पर 2 दिन बाद ही बिना डॉक्टरी सहायता के वापिस भेज दिया, वापिस आने पर कॉलेज प्रशासन ने साहिल की कोई सुध नहीं ली।
साहिल की बहन पलक का कहना है कि रविवार को 3.30 पर अपने भाई से बात की थी और 5:00 बजे फोन आया और बताया गया कि साहिल बेहोश है उसे अस्पताल ले जा रहे हैं। दोबारा 7:00 बजे फ़ोन आया और बताया गया की जल्दी आओ साहिल की तबियत बहुत खराब है। ज़ब दौड़ते भागते माँ बाप रात 2 बजे खनेरी अस्पताल पहुंचे, डॉक्टरों न शव माँ बाप के हवाले कर दिया, और बताया कि ज़ब अस्पताल पहुँचाया गया तब बच्चा मृत था।
परिजनों का कहना है की मामले की जाँच न्यायपूर्ण की जाए ताकि हमारे बच्चे की आत्मा को शांति मिल सके। परिजनों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगयी है की मामले की जाँच की जाए।