
मतदान को बचे 9 दिन, अनुराग ने हमीरपुर में मांगे आशीष के लिए वोट
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा के लिए वोट मांगे हैं।मतदान दस जुलाई को होना है और अनुराग ठाकुर हमीरपुर उपचुनाव में आशीष के लिए पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में उतर गए है। अनुराग को हाल ही में हुई लोकसभा चुनावों में हमीरपुर सदर से करीब 16 हजार वोटों की लीड मिली थी। इसी लीड को आशीष के लिए बदलने की बड़ी जिम्मेवारी अब अनुराग के कंधों पर आ पड़ी है।
उध नुक्कड़ र सभाओं आशीष शर्मा ने कहा कि दूसरों पर आरोप लगाने वाले कॉंग्रेस के प्रत्याशी क्यों नौकरी छोड़कर राजनीति में आए, यह सबको पता है। क्यूंकि चिकित्स्क से बेहतर जनसेवा और कौन कर सकता है लेकिन वह सेवा के लिए नहीं बल्कि नेता पुत्र होने के नाते सत्ता के लोभ में ही राजनीति में उतरे हैं। आशीष शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार संस्थानों पर ताला लगाने वाली सरकार बनी। पूर्व भाजपा सरकार द्वारा खोले गए संस्थानों को बंद किया गया है। जिनमें गलोड़ में खोले गए डिग्री कॉलेज को बंद कर दिया। जिससे हमीरपुर विधानसभा के नाल्टी- मसयाना-धनेड क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा का लाभ मिल सकता था।
ये भी पढ़ें :आज का इतिहास : भारतीय औद्योगिक विकास बैंक की स्थापना
लंबलू में खोले गए डिग्री कॉलेज को बंद कर दिया, जिससे उस क्षेत्र की लगभग 13 पंचायतों के बच्चों को शिक्षा प्राप्ति का लाभ मिल सकता था। लंबलू में ही पूर्व सरकार द्वारा घोषित किये गए प्राइमरी हेल्थ सेंटर और पशु चिकित्सालय को भी इस सरकार ने बंद कर दिया।डिडवीं टिक्कर में खोले जाने वाले इंडोर स्टेडियम और जल शक्ति विभाग के प्रस्तावित सब- डिवीज़न जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को भी सरकार ने अधर में लटका दिया।
आशीष शर्मा ने कहा कि हमीरपुर की जनता उन्हें भरपूर समर्थन दे रही है और दस जुलाई को जनता भारी मतों के साथ मुझे आशीर्वाद देकर अपने बेटे को विजयी बनाएगी।