
शिमला टैक्सी ड्राइवर अपहरण और हत्याकांड मामला : शव की तलाश में किरतपुर साहिब पहुंची पुलिस
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
शिमला टैक्सी ड्राइवर अपहरण और मर्डर केस में आरोपी पंजाब के दो पर्यटकों को हिमाचल पुलिस ने बीते दिनों भले ही लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन पुलिस अभी तक ड्राइवर के शव को तलाश नहीं पाई है। ऐसे में ड्राइवर की बॉडी की तलाश में बिलासपुर पुलिस पंजाब के रूपनगर जिले के किरतपुर साहिब पहुंची। जहां गोताखोरों की मदद से शव को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल टैक्सी ड्राइवर का शव नहीं मिला है।
वहीं, डीएसपी मदन धीमान ने कहा कि पंजाब के लुधियाना जिले के दो युवकों ने हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में घूमने के लिए शिमला से टैक्सी किराए पर ली थी। हरि कृष्ण नाम का टैक्सी ड्राइवर मनाली से इन युवकों को अपनी टैक्सी में लेकर निकला था, लेकिन उसके बाद से इनका कोई अता-पता नहीं लग पा रहा था। जिसके बाद ड्राइवर के बेटे ने इसकी शिमला पुलिस से शिकायत की। पुलिस जांच में पता चला कि यह टैक्सी लुधियाना के युवकों ने ट्रैवल एजेंट के जरिए बुक करवाई की थी। इन लोगों ने एक होटल भी बुक किया था। जहां से दोनों आरोपी की पहचान हो सकी, जिसके बाद पुलिस सभी कड़ियों को जोड़ते हुए इन आरोपियों तक पहुंची और दोनों को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि 24 जून को पंजाब के लुधियाना से दो युवक शिमला पहुंचे, जहां से उन्होंने एक टैक्सी किराए पर ली और मनाली के रवाना हो गए, लेकिन उसके बाद से टैक्सी ड्राइवर हरि कृष्ण रनौत का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए हरि कृष्ण के बेटे और ट्रेवल एजेंट देशराज रनौत ने शिमला पुलिस को शिकायत दी और आशंका जाहिर की उनके पिता का पंजाब के दो पर्यटकों ने अपहरण कर लिया है। शिमला पुलिस ने शिकायत पर जीरो एफआरआई दर्ज कर बिलासपुर पुलिस को मामला भेज दिया।
ये भी पढ़ें :आशीष बताए क्यों दिया इस्तीफा, अब इस्तीफा देकर रो रो कर क्यों मांग रहे वोट : पुष्पेंद्र वर्मा
जिसके बाद बिलासपुर पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर की लास्ट मोबाइल लोकेशन वाली जगह पर तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. मामले में बिलासपुर पुलिस ने एसआईटी टीम का गठन किया। यह टैक्सी लुधियाना के युवकों ने ट्रैवल एजेंट के माध्यम से बुक की थी और इसी तरह एक होटल भी बुक किया था, जहां से इन युवकों की पहचान हो सकी, जिसके बाद लापता टैक्सी ड्राइवर की गाड़ी का लोकेशन लुधियाना में ट्रेस की गई, जिसके आधार पर बिलासपुर पुलिस पंजाब के लिए रवाना हुई और दोनों आरोपी पर्यटकों को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि वे टैक्सी ड्राइवर हरि कृष्ण रनौत के साथ मनाली गए थे, लेकिन रास्ते में उन्होंने उससे 15,000 हजार रुपये छीन लिए और तौलिया से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। वहीं, हत्या के बाद दोनों ने हरि कृष्ण की लाश किरतपुर साहिब के पास एक नहर में फेंक दी और गाड़ी लेकर लुधियाना फरार हो गए। वहीं, पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अब टैक्सी ड्राइवर के शव की तलाश कर रही है।
शिमला के टैक्सी ड्राइवर हरि कृष्ण रनौत के शव की तलाश के लिए बिलासपुर पुलिस पंजाब के किरतपुर साहिब पहुंची और नहर के आसपास गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की, लेकिन ड्राइवर के शव का पता नहीं चला। फिलहाल बिलासपुर पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और डेड बॉडी की तलाश को खोजने का प्रयास कर रही है।