डंके की चोट पर : कोई देख गया प्रत्याशी की कुंडली तो कोई गिन गया 140 करोड़ के ठेके, थम गया शोर, आज सिर्फ डोर टू डोर
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
हमीरपुर उपचुनाव में आज प्रचार का शोर शांत है। दस जुलाई को मतदान है और आज प्रत्याशी सिर्फ डोर टू डोर संपर्क साधने में लगे हैं। 14 जून को हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव की नोटिफिकेशन के साथ ही नामांकन पत्र भरने का काम शुरू हो गया था। 21 जून तक नामांकन पत्र भरे गए, 24 जून को नामांकन पत्रों की जांच हुई और 26 जून को नाम वापसी का समय समाप्त होते ही चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए। हमीरपुर सीट पर तीन प्रत्याशी आशीष शर्मा, पुष्पेंद्र वर्मा और नंद लाल शर्मा मैदान में है । दस जुलाई को करीब 78 हजार मतदाता 94 बूथों पर करीब 42 माह के लिए अपना नया विधायक चुनने के लिए मतदान करेंगे। 13 जुलाई को रिजल्ट के साथ ही तय हो जाएगा कि हमीरपुर का नया विधायक कौन होगा।
सवाल जबाबों में उलझा रहा चुनाव प्रचार
करीब 25 दिनों तक चले प्रभावशाली चुनाव प्रचार में सत्ता पक्ष और विपक्ष सवाल जबवों में उलझा रहा। कांग्रेस की ओर से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा से इस्तीफा देने का कारण , 140 करोड़ के ठेके, राज्यसभा के मतदान के बाद हिमाचल से बाहर चले जाने का कारण , खनन , क्रेशर, रेत , बजरी को लेकर आक्रामक सवाल पूछे जाते रहे। उधर भाजपा प्रत्याशी आशीष ने भी सीएम सुक्खू के भाई के क्रेशर , लंबलू कॉलेज की नोटिफिकेशन , संस्थानों को बंद करने , मित्रों को फायदा देने , मित्रों का भ्रष्टाचार , विधायकों को जलील करने जैसे मुद्दों पर खूब घेरे रखा।
ये भी पढ़ें : एम्स बिलासपुर में किडनी ट्रांसप्लांट शुरू करने की तैयारी लगभग पूरी
डिप्टी सीएम मुकेश देख गए पुष्पेंद्र की कुंडली
सबसे ज्यादा मनोरंजक और आकर्षित करने वाले भाषण डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के रहे। अपने भाषणों में उन्होंने स्वयं ब्राह्मण होते हुए ब्राह्मणों के गुण और अवगुण बताते हुए आशीष शर्मा पर हमले किए। मुकेश अग्निहोत्री तो कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा की कुंडली देखने और उनकी जीत पक्की होने का भी दावा कर गए।