Hamirpur update ( 5 बजे तक ) : हमीरपुर मे 5 बजे तक 50 हजार 580 वोटरों ने डाले वोट, कुल वोटर हैं 76892 , साय 5 बजे तक 65.78 प्रतिशत पोलिंग हो चुकी, रात्रि 8 बजे तक मिलेगा वोटिंग परसेंटेज का फाइनल आंकड़ा
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में हमीरपुर में 50 हजार 580 वोटरों ने वोट डाले हैं। यहां कुल वोटर 76892 हैं साय 5 बजे तक 65.78 प्रतिशत पोलिंग हो चुकी है।शाम 6 बजे तक वोट पड़ेंगे । 5 बजे तक 30 हजार 98 पुरुषो में से 24023 पुरुष मतदाताओं तथा 38793 महिलाओं में से 26556 महिला मतदाताओं ने वोट डाल लिए हैं। इसके अलावा एक ट्रांसजेंडर वोट भी पोल हो चुका है। मतदान छः बजे तक है लेकिन मतदान प्रतिशत का फाइनल आंकड़ा रात आठ बजे तक ही मिल पाएगा।
13 जुलाई को आयेगा रिजल्ट
आपको बता दें कि हमीरपुर उपचुनाव में कुल 76892 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इनमें से 30098 पुरुष , 38793 महिलाए और एक ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है। वोटो की गिनती 13 जुलाई को हमीरपुर बॉयज स्कूल में स्थापित मतगणना केंद्र में होगी। फिलहाल मतदान शांति पूर्ण चल रहा है।