नालागढ़ में हरदीप बावा ने 8990 वोटों से केएल ठाकुर को हराया
पोल खोल न्यूज़ डेस्क | नालागढ़
हिमाचल प्रदेश की नालागढ़ सीट पर उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। इस सीट पर पूर्व निर्दलीय विधायक एवं बीजेपी उम्मीदवार केएल ठाकुर को हरदीप बावा से हार का सामना करना पड़ा। इस सीट पर पांच उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे। बतौर निर्दलीय उम्मीदवार हरप्रीत सिंह सैणी भी 13025 वोट हासिल करने में कामयाब रहे हैं।
नालागढ़ सीट पर बीजेपी ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को उपचुनाव की जिम्मेदारी सौंपी थी। उन्हीं के कंधों पर पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाने का जिम्मा था, लेकिन बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी की हार का सबसे बड़ा कारण बागी हरप्रीत सिंह को माना जा रहा है। जयराम ठाकुर और पार्टी नेतृत्व बागी हरप्रीत सिंह को मनाने में नाकामयाब रहा, जिसका नतीजा हार के रूप में सामने आया है। कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप बावा ने बीजेपी उम्मीदवार को 8990 वोटों से हराया।
उम्मीदवार कुल वोट
हरदीप बावा 34608
केएल ठाकुर 25618
जीत का अंतर 8990
बीजेपी से बगावत कर चुनावी मैदान में उतरे बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी हरप्रीत सिंह ने बीजेपी के साथ खेला कर दिया। हरप्रीत सिंह बीजेपी के पूर्व विधायक हरि नारायण सैणी के भतीजे हैं। उन्होंने बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगाई है। उन्हें कुल 13025 वोट मिले। इसका सीधा सीधा नुकसान बीजेपी को उठाना पड़ा।