सरकाघाट में दिव्यांगों के लिए 20 जुलाई को किया जा रहा मेडिकल कैंप का आयोजन
पोल खोल न्यूज़ | सरकाघाट
सरकाघाट में दिव्यांगों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिन दिव्यांगों का अभी तक मेडिकल नहीं बना है, या कम या ज्यादा करवाना है वे सरकाघाट में मेडिकल कैंप का आयोजन 20 जुलाई 2024 को आयोजित किया जायेगा। ये जानकारी हिमाचल दिव्यांग कल्याण समिति सरकाघाट के प्रदेशाध्यक्ष हरिदास प्रजापति ने दी।
प्रदेश संयुक्त सचिव रमेश चन्द भारद्वाज ने जनता से अनुरोध किया है कि वो ऐसे व्यक्तियों का, जो मेडिकल कैंप में आना चाहते हैं, का विभाग की वेबसाइट https://www.swavlambancard.gov.in/pwd/application पर जा कर पंजीकरण करने में, इनकी मदद करें या उन्हें लोक मित्र केंद्र में भेजें जहां जा कर, वो अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। साथ में दो फोटोग्राफ और अन्य मेडिकल दस्तावेज इत्यादि भी साथ ले कर आएं।
प्रदेश संयुक्त सचिव ने उपमंडल अधिकारी, सरकाघाट के माध्यम से तथा मेडिकल टीम से ऑनलाइन पत्र लिख कर अनुरोध किया है, कि वो रजिस्ट्रेशन के आधार पर मेडिकल करवाने के लिए आने वाले दिव्यांगों तथा उनके परिजनों की संख्या का आंकलन कर लें, तथा दिव्यांगों और उनके परिजनों के लिए पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था, बस स्टैंड से ले जाने की व्यवस्था, PA सिस्टम, टोकन व्यवस्था, मार्ग दर्शन चिन्ह, इत्यादि सुविधाओं का आयोजन पहले से ही कर लें, जिससे दिव्यांगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
डॉक्टर देश राज शर्मा ने भी जनता से अनुरोध किया है, कि मेडिकल कैंप में सिर्फ़ वही लोग आएं, जिनका रजिस्ट्रेशन हो गया है, तथा इसका प्रिंटआउट भी साथ लाएं।हिमाचल दिव्यांग कल्याण समिति, सरकाघाट के सदस्य तथा मेडिकल कैंप वाले दिन, सरकाघाट में उपस्धित रहेंगे।