खाई में गिरी ऑल्टो कार, 2 युवकों की मौके पर मौत, 3 घायल
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में आज सुबह एक कार रोहड़ू में समेरकोट रोड पर कोट गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान कार में पांच लोग सवार थे। जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि तीन लोग इस दुर्घटना में घायल हुए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए रोहड़ू अस्पताल ले जाया गया, लेकिन 1 की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा बुधवार सुबह करीब 3:50 पर हुआ है। जब एक ऑल्टो कार रोहड़ू में कोटी गांव के पास समेरकोट रोड पर एक खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जिनकी पहचान लक्की शर्मा (उम्र 25 साल) निवासी बिलासपुर और इशांत (उम्र 23 साल) निवासी अर्की, जिला सोलन के तौर पर हुई है।
वहीं, हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें राकेश (उम्र 23 साल) निवासी अर्की सोलन, भरत (उम्र 19 साल) निवासी सुन्नी शिमला और पंकज (उम्र 19 साल) निवासी ननखड़ी शिमला शामिल हैं। ये सभी एक शादी समारोह में कैटरिंग के काम के लिए गए थे।
वहीं, हादसे के दौरान जब गाड़ी खाई में गिरी तो इसकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हुए और तुरंत दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों और मृतकों को खाई से निकाला। एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाएं।