कंगना रनौत ने संसद में दिया पहला भाषण, पहली स्पीच में कंगना ने सरकार से दागा सवाल
पोल खोल न्यूज़ | मंडी
हिमाचल, मंडी से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपना राजनीतिक सफर शुरू कर चुकी हैं। इलेक्शन जीतने के बाद संसद में बजट सत्र के तीसरे दिन बॉलीवुड अभिनेत्री व मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद कंगना रनौत को पहली बार बोलने का मौका मिला। इस मौके पर जहां कंगना ने सबसे पहले लोकसभा अध्यक्ष का मंडी की जनता की ओर से स्वागत किया। कंगना ने बेबाक तरीके से अपनी बात भी रखी। अपनी पहली स्पीच में कंगना रनौत ने हिमाचल की कला व संस्कृति को सहेजने की बात करते हुए अपनी ही सरकार से सवाल करते हुए नजर आई। अपनी स्पीच में कंगना ने पहले पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में घर बनाने की पारंपरिक शैली काठ कुनी की बात की। कंगना ने कहा घर बनाने की यह शैली विलुप्त होती जा रही है।
कंगना ने संसद में उठाए ये मुद्दे
वहीं, इसके बाद कंगना ने हस्थशिल्प कला का जिक्र करते हुए कहा कि हिमाचल के लोगों द्वारा भेड़ और याक की ऊन से किमती परिधान पहाड़ी टॉपी, शॉल, जैकेट इत्यादि बनाए जातें हैं। विदेशों में इन परिधानों की बहुत ज्यादा डिमांड भी रहती है, लेकिन हिमाचल में अब ये कला भी विलुप्त होती जा रही है। वहीं, कंगना ने हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों लाहौल स्पीति, किन्नौर व भरमौर का जिक्र करते हुए कहा कि धीरे-धीरे यहां की लोक, कला संस्कृति, संगीत व पहनावा भी विलुप्त होता जा रहा है। कंगना ने सवाल करते हुए कहा कि हिमाचल की विलुप्त होती इन कलाओं और संस्कृति को संजोए रखने में सरकार की ओर से क्या कदम उठाए जा रहे हैं?
Aaj Parliament mein Mandi ( Himachal Pradesh) ke vishay mein baat rakhne ka pehla mauka mila 🇮🇳@BJP4India pic.twitter.com/SGJrbgVdQK
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 25, 2024