विश्व स्तनपान दिवस पर आयोजित हुए जागरूकता कार्यक्रम
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
हमीरपुर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र और स्वास्थ्य केंद्रों में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। केंद्रों पर धात्री माताओं को स्तनपान से होने वाले लाभ के बारे में बताया जा रहा है। इसी कड़ी में आँगन बाड़ी केंद्र चाहड़. में विश्व स्तन दिवस मनाया गया।
इस मौके पर आंगनबाड़ी सहायिका सीता देवी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता देवी ने बताया कि स्तनपान करवाने वाली माँ को स्तन कैंसर जैसी भयानक बीमारी से बचाया जा सकता है।
मुख्यालय के निर्देश पर जिले के तमाम सरकारी अस्पतालों में भी कार्यक्रम किए जा रहे हैं। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि नवजात बच्चे के लिए मां का दूध सबसे उत्तम आहार है। विभिन्न प्रकार की बीमारियों से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है।
जन्म के 1 घंटे के अंदर जरूर पिलाएं मां का दूध
विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित कार्यक्रमों में बताया गया कि जन्म के एक घंटे के भीतर मां के पीले गाढ़े दूध में कई प्रकार के पोषक तत्व होते हैं। यह दूध बच्चों में शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है।