मिसका इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों ने किया पौधरोपण
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को मिसका इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल टकौता स्थित भोरंज के छात्रों ने अपने अध्यापकों के साथ पौधारोपण किया। इस अभियान में सभी छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया व इन पौधों की देखभाल करने की शपथ ली कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक व जिम्मेदार बनने की प्रेरणा जगी और अपनी मां के प्रति स्नेह प्रदर्शित करने का अनूठा अवसर भी मिला। स्कूल प्रधानाचार्या व प्रबंधक कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस अभियान को चलाने की सराहना की और छात्रों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होने की नसीहत दी।