पुलिस थाना भोरंज के तहत पुलिस ने तीन आरोपियों से चिट्टा बरामद किया है। इनमें राजेंद्र शर्मा पुत्र करमचंद ग्राम रुढान, रजत शर्मा पुत्र हेमराज गांव कैहरवीं ,अनूप पुत्र कश्मीर सिंह गांव व डाकखाना अमन से 2.09 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। तीनो के खिलाफ एफआईआर नंबर 84/24 (4/8/2024) धारा 21,29 एनडीपीएस एक्ट के त भोरंज थाना में रजिस्टर्ड कर ली गई है।