लाहलड़ी में पालतू कुत्ते ने तीन बच्चों को काटा, मालिक के खिलाफ पुलिस स्टेशन पहुंचे ग्रामीण
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
हमीरपुर नगर के वार्ड नंबर 11 के लाहलडी गांव में एक पालतू कुत्ते ने तीन बच्चों को काट लिया। इससे लोग भड़क गए और पुलिस स्टेशन हमीरपुर पहुंच मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि यही पालतू कुत्ता पहले भी कई बार लोगों पर हमला कर चुका है और इसके मालिक को उसके बारे में बताया भी गया लेकिन उसने फिर भी इस पालतू कुत्ते को गांव से हटाया नहीं गया।
आज तीनों बच्चों को जब कुत्ते ने काटा तो बच्चों के अभिभावकों सहित ग्रामीण भी पुलिस स्टेशन पहुंच गए जहां पर अभिभावको और कुत्ते के मालिक में इस बात पर सहमति बनी कि इस पालतू कुत्ते को यहां से कहीं और शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद लोग शांत हुए। कुत्ते द्वारा काटे बच्चों का इलाज अस्पताल में करवाया गया।