हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक दर्दनाक हादसे में महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बल्ह थाना क्षेत्र के लोहारा में एक ट्रक ड्राइवर ने ओवरटेक करते हुए स्कूटी सवार को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार का नियंत्रण खो गया और वह स्कूटी सहित सड़क पर गिर गया। इस दौरान स्कूटी की पिछली सीट पर बैठी महिला ट्रक के टायर के नीचे आ गई। जिसकी वजह से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
बल्ह थाना पुलिस ने बताया कि उपमंडल बल्ह के बग्गी क्षेत्र की रमा देवी ने एक स्कूटी सवार से घर जाने के लिए लिफ्ट ली. वह अपने घर बग्गी के पास गनियुरा जा रही थी। जैसे ही स्कूटी लोहारा बस स्टॉप के पास पहुंची तो एक ट्रक ने ओवरटेक करते हुए जोरदार टक्कर मारी दी। टक्कर लगने से स्कूटी सवार दोनों अनियंत्रित होकर नीचे गिर गए। नीचे गिरते ही स्कूटी की पिछली सीट पर सवार महिला ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गई, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक नेरचौक मेडिकल कॉलेज में सफाई कर्मी थी। वहीं, स्कूटी चालक को घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा कि मामले में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।