
आंगनबाड़ी केन्द्र चाहड़ में आजादी दिवस पर बांधे गए रक्षा सूत्र
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
आंगनबाड़ी केंद्र चाहड़ में आजादी दिवस धूमधाम से मनाया गया । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीता देवी ने बताया कि इस मौके पर लाभार्थियों को रक्षा सूत्र भी बांधे गए। उन्होंने कहा कि मां के गर्भ में पल रहे भूर्ण का सही और सुरक्षित विकास हो, इस उद्देश्य को लेकर रक्षा कवच बांधे गए।