तेंदुआ आया, बकरी को किया घायल, आदमी पर झपटा, चंबोह और कोट में तेंदुए की दहशत
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
अवाहदेवी क्षेत्र की ग्राम पंचायत चंबोह और कोट-लांगसा के गावों के आसपास तेंदुए की दहशत से लोग सहमे हुए हैं। गत शाम 6 बजे के करीब गुरमेल सिंह पुत्र जोगिंद्र सिंह गांव चुहाग अपनी बकरी को घर से 200 मीटर की दूरी पर नाले की ओर चराने ले गए । यहां घात लगाए तेंदुए के जोड़े ने बकरी पर हमला कर दिया। यह देख गुरमेल जोर-जोर से चिल्लाने लगे तो तेंदुआ उन पर झपट पड़ा। उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए डंडे और पत्थर से प्रहार किए। कुछ ही देर में गांव के लोग भी एकत्रित हो गए।
लोगों का शोर सुनकर तेंदुआ भाग याग। बीते वीरवार को कोट-लांगसां के जौह स्कूल के खेल के मैदान में शाम सात बजे के करीब लोगों ने टहलते हुए सामने से दीवार को फांद कर तेंदुए को भागते हुए देखा। कोट- लांगसा की प्रधान कमलेश कुमारी और चंबोह पंचायत के पूर्व उप-प्रधान केहर सिंह ठाकुर ने बताया कि उनके क्षेत्र में तेंदुए की दहशत है। उन्होंने वन विभाग से इस क्षेत्र में पिंजरा लगाने का आग्रह किया है।