दुर्गा मंदिर एवं भवन ऊटपुर में 18 को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
मां भगवती जन जागरण सेवा समिति ऊटपुर के सौजन्य से दुर्गा मंदिर एवं भवन ऊटपुर में निस्वार्थ भाव सेवा संगठन द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का उद्देश्य “पहला सुख निरोगी काया” है। इस शिविर का आयोजन 18 अगस्त रविवार को सुबह 10:00 बजे से 1:00 तक किया जा रहा है।
समिति के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बताया कि 18 अगस्त को दुर्गा मंदिर एवं भवन ऊटपुर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में सामान्य स्वास्थ्य जांच, एनीमिया जांच, रक्त शर्करा जांच, रक्तचाप जांच तथा अन्य स्वास्थ्य जांच सेवाएं उपलब्ध होगी।