Mandi : खाई में गिरा टिप्पर, ड्राइवर की मौके पर मौत
पोल खोल न्यूज़ | मंडी
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र में सड़क हादसे का मामला सामने आया है। बगस्याड कांढा के पास मंगलवार देर रात एक टिप्पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गया। इस हादसे में टिप्पर ड्राइवर की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव का परिजनों सौंप दिया। मृतक ड्राइवर की पहचान चैन सिंह के रूप में हुई है. जो सुंदरनगर का रहने वाला था। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा, “पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप कर दिया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।