सरकार पैसे की कमी का रोना रो रही है जबकि मंत्रियों की मौज लगी हुई है : संजीव शर्मा
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
महंगाई भत्ते और एरियर की मांग को लेकर मुखर सचिवालय कर्मचारी सेवाएं महासंघ ने कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंत्री पर कर्मचारियों की आवाज दबाने के लिए धमकाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को सचिवालय परिसर में विभिन्न संघों के पदाधिकारियों ने राजेश धर्माणी को निशाने पर लिया।
वहीं, महासंघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि, “धर्माणी घुमारवीं के विधायक हैं तो मैं सचिवालय का विधायक हूं। धर्माणी पहली बार मंत्री बने हैं, लेकिन मैं तीसरी बार सचिवालय यूनियन का ‘मुख्यमंत्री’ बना हूं। धर्माणी यह न सोचें की हमें कटौती होने जैसे बयान देकर डरा लेंगे। संजीव ने कहा कि धर्माणी को मंत्री बनाकर अब मुख्यमंत्री सुक्खू भी शायद पछता रहे होंगे।” उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान की ओर से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से दबाव डलवाकर मंत्री बने धर्माणी अब गलत बयानबाजी से मुख्यमंत्री के सबसे बड़े दुश्मन बन गए हैं। संजीव ने धर्माणी को वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जिला बिलासपुर के अलावा प्रदेश के किसी भी क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि धर्माणी जिस भी क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, वहां मेरा कर्मचारी साथी उनके खिलाफ होगा। दम होगा तो कर्मचारी से अधिक वोट लाकर दिखाएं।
ये भी पढ़ें : बिजली के खंभे से जा भिड़ा तेज रफ्तार ट्रक, सड़क पर बिखरी तारें
संजीव ने कहा कि एक-एक मंत्री की पोल खोली जाएगी। सरकार पैसे की कमी का रोना रो रही है जबकि मंत्रियों की मौज लगी हुई है। महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में एक एस्कॉर्ट गाड़ी है, जो राज्यपाल और मुख्यमंत्री के दिल्ली जाने पर इस्तेमाल होती है। आम दिनों में इस गाड़ी का इस्तेमाल एक आईपीएस की पत्नी कर रही हैं। एक मंत्री का भराड़ी में घर फिर भी ली एक कोठी, एमएलए फ्लैट।
कर्मचारी नेता मोहरे षड्यंत्रकारी कोई और है : धर्माणी
तकनीकी शिक्षा और टीसीपी मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा है कि कर्मचारी नेता सिर्फ मोहरे हैं, षड़यंत्रकारी कोई और है। नेतागिरी चमकाने के लिए गलत बयानबाजी की जा रही है। मेरी ओर से कही गई बातों सहित तथ्यों को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है।