हिमाचल में अभी जारी रहेगा बारिश का दौर, 5 जिलों में बाढ़ की चेतावनी
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
मौसम विभाग शिमला ने शुक्रवार को चंबा, कांगड़ा, शिमला, सिरमौर और सोलन जिले के कुछ हिस्सों में बाढ़ को लेकर चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने 2 सितंबर तक प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने सोमवार यानी 2 सितंबर को किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार गुरुवार को हुई भारी बारिश के बाद नेशनल हाईवे-5 समेत प्रदेशभर की 134 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं। वहीं, जिला किन्नौर के निगुलसारी में नेशनल हाईवे- 5 के अवरुद्ध होने के अलावा, शिमला में सबसे अधिक 59 सड़कें, सिरमौर में 28, कुल्लू और मंडी में 16-16, कांगड़ा में 10, लाहौल-स्पीति में दो, किन्नौर, ऊना और चंबा में एक-एक सड़क बंद है। इसके अलावा प्रदेश में 132 बिजली और 54 जलापूर्ति योजनाएं भी बाधित हुई हैं।
ये भी पढ़ें: आज का इतिहास : जीसैट-7: भारत का पहला रक्षा उपग्रह अपनी यात्रा पर रवाना हुआ
27 जून को मानसून शुरू होने के बाद से हिमाचल में बारिश में 23 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि राज्य में औसत 603.7 मिमी बारिश के मुकाबले 464.1 मिमी बारिश हुई है। इसके साथ ही गुरुवार को लाहौल-स्पीति का कुकुमसेरी 9.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा, जबकि सिरमौर जिले का धौला कुआं 32.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म स्थान रहा।