- हिटलर में लाख बुराइयां थी पर उसने कभी आम लोगों का पैसा अपने यारों पर नहीं लुटाया: गोल्डी
- कहा….. सुक्खू की नीतियों के आगे हिटलर की आत्मा भी हंस रही
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश में आर्थिक बदहाली का साया मंडरा रहा है। प्रदेश पर 90 हजार करोड़ का कर्ज है परंतु प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आम लोगों की खून पसीने की कमाई अपने यारों पर जमकर लुटा रहे हैं, यह कहना है आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार गोल्डी का। गोल्डी ने हमीरपुर में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में प्रदेश सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की। इस आलोचना से ज्यादा गोल्डी के निशाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू रहे।
गोल्डी ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री आय दिन आर्थिक स्थिति का रोना रो रहे हैं परंतु दूसरी ओर प्रदेश के लोगों की खून पसीने की कमाई अपने यारों पर जमकर लुटा रहे हैं जिसका ताजा उदाहरण हिमाचल बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन की 1 लाख की सैलरी बढ़ाना है। अभी तक चेयरमैन को 30 हजार रुपए प्रति माह दिए जा रहे थे, लेकिन सैलरी बढ़ाने के बाद अब हर महीने 1 लाख 30 हजार रुपए मिलेंगे। इसके अलावा भत्ते और दूसरी सुविधाएं अलग से मिलेगी। गोल्डी ने कहा कि सुक्खू की गलत नीतियों और यारों को ऐश करवाने की जिद से प्रदेश में आर्थिक आपातकाल की स्थिति पैदा हो गई है। उन्होंने सुक्खू को हिटलर से भी खराब शासक करार दिया तथा कहा कि भले ही हिटलर में लाख बुराइयां थी परंतु उसने भी कभी आम लोगों के खून पसीने की कमाई को अपने यारों की ऐश परस्ती में नहीं डुबाया।
ये भी पढ़ें: आंगनवाड़ी केन्द्र झनिक्कर में प्लांट 4 मदर अभियान के तहत किया वृक्षारोपण
गोल्डी ने कहा कि जब सरकारी कर्मचारियों के डीए और एरियर के भुगतान के लिए सरकार का खजाना खाली है तो यारों की ऐश के लिए इतना पैसा कहां से और कैसे आ रहा है। इसका साफ साफ अर्थ है कि या तो सुक्खू सरेआम लोगों से आर्थिक बदहाली का रोना रो रहे हैं या फिर वो प्रदेश की जनता को अपनी दमनकारी हिटलरशाही नीतियों से निचोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सुक्खू झूठ बोलकर सत्ता में आए थे। चुनावों के समय कांग्रेस ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, हर महिला को 1500 रुपये देने का वादा किया था परंतु अब कांग्रेस और सुक्खू का सारा झूठ बेनकाब हो गया है तथा जनता सुक्खू के झूठ को समझ चुकी है। ये सरकार सिर्फ यारों की ही सरकार है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब सुक्खू जब भी नादौन या हमीरपुर के दौरे पर होंगे तो प्रदेशहित के लिए काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया जाएगा।