शमशानघाट के पास बैठे थे किन्नौर के अभिनीत और दगनेहड़ी के आयुष, पुलिस ने बरामद की 8.88 ग्राम चरस
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
नशेड़ियों को तो बस बैठने का ठिकाना मिलना चाहिए , चाहे वह ठिकाना शमशानघाट ही क्यों न हो। मिली सूचना के मुताबिक पुलिस ने अभिनीत नेगी गांव पांगी तहसील कल्पा जिला किन्नौर व आयुष पुत्र अश्विनी कुमार गांव दगनेहड़ी तहसील व जिला हमीरपुर को शमशानघाट के पास से पकड़ा है।
ये दोनों हमीरपुर नगरपरिषद के वार्ड नंबर एक कृष्णा नगर के शमशान घाट के पास बैठे हुए थे। पुलिस ने तलाशी के दौरान इनसे 8.88 ग्राम चरस पकड़ी है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर संख्या 222/24 धारा 20,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।