
जब बेबस हो गई जनता तब एनएच 03 की बदहाल स्थिति को लेकर सांसद अनुराग ने ली अधिकारियों की क्लास
कहा , अक्तूबर माह तक सुधारो कोट से धर्मपुर तक सड़क के हालात
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
जनता दो साल से एनएच 03 निर्माण से हो रही दिक्कतों से परेशान हैं । ऐसे में जब स्थिति बेहाल हो गई तो हमीरपुर के सांसद भी हरकत में आए। मिडिया द्वारा लगातार इस मुद्दे को उठाने के बावजूद जन प्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए थे। हमीरपुर से मंडी वाया टौणी देवी ,आवाहदेवी , सरकाघाट, धर्मपुर नेशनल हाइवे नंबर तीन की बदहाल स्थिति को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लिया है। टौणी देवी में एनएच 03 निर्माण कंपनी के इंजीनियर्स , एनएचएआई, कंपनी के ठेकेदारों की संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ जिसमें सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा सड़क निर्माण में हो रही देरी तथा लोगों को हो रही परेशानी को लेकर अधिकारियों की क्लास ली गई। अनुराग ठाकुर ने निर्माण कंपनी के इंजीनियर्स, नेशनल हाईवे ऑथोरिटी और संबंधित ठेकेदारों को अक्टूबर माह तक कोट से लेकर धर्मपुर तक सड़क की हालत सुधारने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायत आ रही है कि निर्माण कार्य के दौरान कई अनियमताएं देखने को मिली है। अनुराग ठाकुर ने निर्माण कंपनी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की बात को सुना जाए और जहां भी कोई समस्या आ रही है उसे तुरंत ठीक किया जाए।
जून 2022 से हो रहा एनएच 03 का निर्माण
काबिलेगौर है कि पूर्व सीएम प्रो प्रेम कुमार धूमल के शासनकाल में जालंधर मंडी वाया हमीरपुर आवाहदेवी , सरकाघाट, धर्मपुर कोटली सड़क को एनएच 70 का दर्जा दिया गया था। यह रोड जालंधर से हमीरपुर के कोट तक काफी साल पहले बन गया था। बाद में इसी एनएच 70 को अटारी से लेह तक विस्तार किया गया तथा नया नंबर 03 दिया गया। अणु चौक से पाडछु तक करीब 40 किलोमीटर नेशनल हाइवे का काम जून 2022 में शुरू हुआ जिसे दिसंबर 2024 तक निर्माण कंपनी को पूरा करना है। ताजा हालात में अभी तीस प्रतिशत कार्य भी पूर्ण नहीं हुआ ।
ये भी पढ़ें: संगरोह में करंट लगने से 18 वर्षीय युवक की मौत, पोस्टमार्टम के बाद हुआ अंतिम संस्कार
लोगों को जल्द मिलेगी बेहतर रोड की सुविधा : अनुराग ठाकुर
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि जल्द ही सुजानपुर , भोरंज सरकाघाट और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच 03 की स्थिति में सुधार होगा। उन्होंने एनएच निर्माण कंपनी के इंजीनियर्स और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अक्टूबर महीने तक सड़क की स्थिति सुधारी जाए। लोगों को शीघ्र ही बेहतर रोड की सुविधा मिल जायेगी।