
सुजानपुर के बीड़ बगेहड़ा जिला परिषद उपचुनाव में भाजपा बाजी पलटने को तैयार लेकिन गुटबाजी से नैया मंझधार
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
हमीरपुर जिला सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के बीड़ बगेहड़ा जिला परिषद उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस बाजी पलटने को तैयार हैं। कांग्रेस विधायक कैप्टन रणजीत सिंह और पूर्व विधायक राजेंद्र राणा अपने अपने उम्मीदवारों को जिताने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। भाजपा ने जंदरू के पूर्व पंचायत प्रधान प्रवीण ठाकुर को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुनाव अभियान शुरू कर दिया है। वहीं कांग्रेस विधायक के घर में हो रहे इस उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा अभी तक नहीं हुई है जबकि 11 सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।
भाजपा में कई थे उपचुनाव लड़ने को तैयार
बीड़ बगेहड़ा उपचुनाव में भाजपा के कई नेता चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। इनमें पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, बलदेव राणा , कैप्टन प्यार चंद , अंजना ठाकुर प्रमुख थे। अब जब प्रवीण ठाकुर का टिकट फाइनल हो गया है तो भाजपा संगठन कितनी मजबूती से चुनाव प्रचार के दौरान भीतरघात को रोक पाएगा, यह देखना प्रमुख है। भाजपा करीब दो माह पूर्व सुजानपुर विधानसभा उपचुनाव हारी है और बीड़ बगेहड़ा क्षेत्र की पंचायतों में भाजपा की स्थिति मजबूत नहीं पाई गई। इस क्षेत्र में जमकर भीतरघात हुआ।
ये भी पढ़ें :आज का इतिहास : अमेरिका के लिए पहली बार ‘अंकल सैम’ का सम्बोधन हुआ
क्या भाजपा पलटेगी बाजी
विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे राजेंद्र राणा की कोशिश रहेगी कि कांग्रेस विधायक कैप्टन रणजीत सिंह की गृह क्षेत्र में पटखनी दे बाजी पलटी जाए। वहीं कैप्टन रणजीत जोकि स्वयं इसी बीड़ बगेहड़ा सीट से जिला परिषद सदस्य थे, चाहेंगे कि कांग्रेस की विजय पताका लहराए। कुल मिलाकर बीड़ बगेहड़ा उपचुनाव दिलचस्प होगा ।
यह है नामांकन का शेड्यूल
बीड़ बगेहड़ा सीट के लिए 11 से 13 सितंबर तक 11 से तीन बजे नामांकन पत्र भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 16 सितंबर को 10 बजे शुरू होगी। नामांकन की वापसी का समय 18 सितंबर को 10 से तीन बजे के बीच होगा और इसके तुरंत बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित होंगे। चुनाव के लिए 28 सितंबर को आठ से चार बजे के बीच वोटिंग होगी। जिला परिषद सदस्य के मतों की गणना 30 सितंबर को होगी।