खबर का असर : कोल्हूसिद्ध मंदिर के पास अब होगी मैनुअल खुदाई, ब्लास्टिंग पर लगी रोक, एनएच निर्माण कंपनी का बड़ा फैसला
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
एनएच 03 ,की ब्लास्टिंग से कोल्हू सिद्ध मंदिर को पहुंचे डेढ़ लाख रुपए के नुकसान का मुद्दा प्रमुखता से मिडिया में उठने के बाद अब निर्माण कंपनी ने मंदिर के सामने मैनुअल खुदाई करने का निर्णय लिया है और ब्लास्टिंग पर रोक लगा दी है। स्थानीय लोगों और मुख्य पुजारी रघुबीर सिंह चौहान तथा निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर श्रीकांत के बीच हुई बातचीत के बाद निर्माण कंपनी ने यह बड़ा निर्णय लिया है। आपको बता दें कि ब्लास्टिंग से कोल्हू सिद्ध मंदिर का मुख्य द्वार और बरामदे की छत क्षतिग्रस्त हुई है। निर्माण कंपनी ने स्थानीय लोगों को यह भी भरोसा दिया है कि शीघ्र मंदिर परिसर की मरम्मत करवाई जाएगी। इस बारे में निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर श्री कांत ने बताया कि नुकसान को देखते हुए कोल्हूसिद्ध मंदिर के गेतबके सामने ब्लास्टिंग रोक दी गई है और यहां मैनुअल खुदाई की जा रही है।
यह था मामला
हमीरपुर मंडी वाया टौणी देवी आवाहदेवी बन रहे एनएच 03 के ब्लास्टिंग साइट में स्थित कोल्हू सिद्ध मंदिर में करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हो गया । टौणी देवी से दो किलोमीटर दूर स्थित आस्था के केंद्र कोल्हू सिद्ध के बरामदे की टीन भारी चट्टानें गिरने से टूट गई, मंदिर के पास लगी दो सोलर लाइट गिर गई और ब्लास्टिंग से मंदिर के मुख्य द्वार को भी नुकसान पहुंचा है। यह नुकसान निर्माण कंपनी द्वारा कोल्हू सिद्ध मंदिर गेट के सामने की गई ब्लास्टिंग से हुआ ।
ये भी पढ़ें: हिमाचल : 20 दिन में दूसरी बार की बढ़ोतरी, सीमेंट के दाम 15 रुपये बढ़ाए
एनएच निर्माण कंपनी को कोल्हूसिद्ध क्षेत्र में ब्लास्टिंग की परमिशन मिली हुई है। ब्लास्टिंग से उड़ने वाले पत्थर और गिरने वाली चट्टाने कोल्हू सिद्ध के ऐतिहासिक मंदिर को खासा नुकसान पहुंचा रही है।
मंदिर के सामने नहीं होगी ब्लास्टिंग : श्रीकांत
इस बारे में एनएच 03 निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर श्रीकांत ने बताया कि नुकसान की शिकायत मिली है। करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है । अब मंदिर के आसपास ब्लास्टिंग नहीं की जाएगी।