
आंगनबाड़ी केंद्र ढांगू में “पोषण भी पढ़ाई भी” कार्यक्रम का किया गया आयोजन
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
पंचायत सिकांदर में आई सी डी एफ टौणी देवी के सौजन्य से आंगनबाड़ी केंद्र ढांगू में पोषाहार के अंतर्गत पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पंचायत प्रधान पवन कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सीएचओ सिकांदर नुहाड़ा ज्योति कुमारी ने न्यूट्रीशियन के बारे में जागरूक किया और ए डबल्यू डबल्यू सरोज कुमारी ने पोषाहार माह क्यों जरूरी है, के बारे में विस्तृत रूप से बताया कि हमारी थाली में तिरंगा भोजन होना चाहिए। साथ में पी एम एम एस वी वाई, बेटी अनमोल व बात्सलय योजना के बारे बताया गया।
ये भी पढ़ें :हिमाचल : पेंशनरों के खाते में आई अगस्त माह की पेंशन , खिले चेहरे