
बिजली ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले पांच नेपाली गिरफ्तार
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में बिजली ट्रांसफार्मर चोरी के मामलों में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने चोरी मामले का पर्दाफाश कर पांच नेपालियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में जय बहादुर थापा, इंद्र सिंह, वीर बहादुर, सागर शाही और भगत बहादुर रावत शामिल हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बागी, कोटखाई, टिक्कर, रोहड़ू, रावलाक्यार, कुमारसैन, मतियाना, गड़ाकुफर, नाहोल और जुब्बल में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया।
वहीं, प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी जुलाई 2024 से सक्रिय थे। सभी आरोपी स्थानीय बागवानों के पास काम करते थे। चोरी किए गए सामान की कीमत 30 लाख रुपये से अधिक बताया जा रही है। पुलिस ने बुधवार को अदालत से आरोपियों को रिमांड पर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसका श्रेय ठियोग के एसएचओ इंस्पेक्टर जसवंत सिंह के नेतृत्व वाली टीम की मेहनत को जाता है। टीम में कोटखाई के एसएचओ एसआई अंकुश ठाकुर, कांस्टेबल बॉबी, अरुण, मनीष और हेमंत शामिल थे। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई बिजली वितरण प्रणाली पर इस तरह के अपराधों के प्रभाव को देखते हुए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
ये भी पढ़ें : आज का इतिहास : नागालैंड ने अंग्रेज़ी को आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया
इन स्थानों पर चोरी हुए ट्रांसफार्मर
बागी, कोटखाई ट्रांसफार्मर चोरी के तीन मामले आए हैं। टिक्कर रोहडू में चोरी का प्रयास नाकाम रहा। कोटखाई के रावलाक्यार में दो, कुमारसैन दो से तीन, मतियाना में एक, गड़ाकफर एक,फागू के नाहोल में एक और जुब्बल में भी एक मामला सामने आया।